कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच देश में पहली बार 10 दिनों तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वही दिल्ली व नोएड़ा मेट्रों और सभी अंतरराज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद कर दी गयी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश 23 राज्यों समेत विभिन्न राज्यों के 82 जिले बंद कर दिए गए है। दिल्ली, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश सहित 23 राज्यों को लाॅकडाउन कर दिया गया है। वहीं यूपी समेत 82 जिलों को भी लाॅकडाउन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्र और कैबिनेट सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न राज्यों के 82 जिलों को लाॅकडाउन करने का फैसला हुआ, जिनमें कोराना संक्रमित मरीज मिले है। या मौत हुई है। अधिकारियों ने यह फैसला संक्रमण को फैसने से रोकने के लिए किया गया है।