भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यात्रियों की कम सख्यां के कारण गुरूवार को 84 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह ट्रेन 20 मार्च से 31 मार्च तक नहीं चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों के रद्द करने के बाद अब 155 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा
दी गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी पहचान कल रात कर ली गई जिसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इन सभी ट्रेनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रिओं को सूचित किया जाता जा रहा है कि इन ट्रेनों के रद्द करने पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा। यात्रियों को इसका 100 प्रतिशत किराया वापिस दिया जाएगा।