अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके बाद उनके परिवार का भी टेस्ट किया गया।जया बच्चन को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी को घर पर ही रखा गया था।
खबरों की माने तो ऐश्वर्या को लगातार बुखार की शिकायत हो रही थी जिसके चलते डॉक्टर्स उनका चेकअप करने घर पहुंचे थे।
इसके बाद डॉक्टर्स को उनमें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए और उनकी सलाह पर ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नानावती अस्पताल में भर्ती हो गई है।
हालांकि गले में इंफेक्शन की वजह से ऐश्वर्या राय की सर्दी-खांसी भी बढ़ गयी थी, जो दवाइयां देने के बाद काफी हद तक कम हो गयी है।
बताते चले, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत पहले से काफी बेहतर है और दोनों लगभग ठीक होने की तरफ तेजी से बढ़ रहे है।