कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी का कल शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। दरअसल वो वैशाली में अपने आवास पर एक टीवी डिबेट में ले रहे थे।
डिबेट में भाग लेने के कुछ ही देर उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके।
राजीव त्यागी के आकास्मिक निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। आपको बता दे कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें बब्बर शेर बताया।
ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया। राजीव त्यागी के कांग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएं।