1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. अनुच्छेद 370 को वापिस बहाल करने की मांग को लेकर घिरे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, पढ़ें

अनुच्छेद 370 को वापिस बहाल करने की मांग को लेकर घिरे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, पढ़ें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अनुच्छेद 370 को वापिस बहाल करने की मांग को लेकर घिरे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम, पढ़ें

कश्मीर में धारा 370 का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। दरअसल सूबे की सीएम महबूबा मुफ़्ती को पुरे एक साल दो महीने के बाद रिहा किया गया है और रिहा होते ही उन्होंने आर्टिकल 370 को वापिस बहाल किए जाने की मांग उठाई है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए हाल ही में छह दलों की बैठक भी हुई थी जिसमें आगे की रणनीति की चर्चा हुई थी।

इसी के बाद बीजेपी ने भी एक अहम बैठक की जिसमें यह प्रस्ताव पास किया गया की किसी भी सूरत में इसे बहाल नहीं किया जाएगा। इसी बीच कांग्रेस जो की देश की सबसे पुरानी पार्टी है उसके बड़े नेताओं में से एक और केंद्रीय मंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने महबूबा मुफ़्ती का समर्थन किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा की क्षेत्रीय पार्टियों का जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल करने के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए एक साथ आना एक ऐसा विकास है जिसका भारत के सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...