1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किये सवाल, पढ़े

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किये सवाल, पढ़े

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी ही पार्टी पर खड़े किये सवाल, पढ़े

ऐसा लगता है कि राजनीतिक जंग में कांग्रेस पिछड़ती जा रही है। युवा नेता छोड़कर जा रहे है वहीं पुराने लोगों ने पार्टी पर ही सवाल खड़े करने शुरु कर दिए है। इसका नजारा कल हुई एक वर्चुअल मीटिंग में देखने को मिला।

दरअसल कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने कहा कि  2009 में 200 से ज्यादा थे लेकिन 44 पर कैसे आए ? इस पर बात क्यों नहीं होती ?

इसके बाद उस दौर में कैबिनेट मंत्री रहे मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट किये जिसमें उन्होंने राजीव की बात का समर्थन किया।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘क्या 2014 में कांग्रेस की हार के लिए यूपीए जिम्मेदार है, यह उचित सवाल है और इसका जवाब मिलना चाहिए?

अगर सभी समान रूप से जिम्मेदार हैं, तो यूपीए को अलग क्यों रखा जा रहा है? 2019 की हार पर भी मंथन होना चाहिए।

सरकार से बाहर हुए छह साल हो गए, लेकिन यूपीए पर कोई सवाल नहीं उठाया गया। यूपीए पर भी सवाल उठने चाहिए। .

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...