1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी हुए कोरेाना पॉजिटिव, एम्स में किए गए भर्ती

कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी हुए कोरेाना पॉजिटिव, एम्स में किए गए भर्ती

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी हुए कोरेाना पॉजिटिव, एम्स में किए गए भर्ती

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी और उनकी पत्नी एलिजाबेथ एंटनी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। कोरोना संक्रमित होने के बाद एके एंटनी और उनकी पत्नी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।

उनके बेटे अनिल के एंटनी ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पिता ए के एंटनी और मां एलिजाबेथ एंटनी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। उनके लिए प्रार्थना करें।”

आप को बता दे कि हाल के दिनों में कई नेता और केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इससे पहले उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कोरोना पॉजिटिव हुए थे। कांग्रेस नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से ज्‍यादातर नेता अब ठीक हो चुके हैं और कांग्रेस नेता अहमद पटेल अभी भी गुड़गांव के एक अस्‍पताल में भर्ती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...