उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर टिकी कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में खेवनहार बनीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद सदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। इससे पहले 2002 मे लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं।
2007 में लुईस खुर्शीद चुनाव हार गई थी। 2012 में लुइस खुर्शीद ने अपनी सीट बदली और फर्रुखाबाद सदर से चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव में भी इनको कामयाबी नहीं मिल पाई। इस बार विधानसभा चुनाव में लुईस खुर्शीद एक बार फिर फर्रुखाबाद सदर से चुनाव मैदान में हैं। जिन का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक सुनील द्विवेदी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुमन मौर्य के साथ है।
सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को फर्रूखाबाद जिले की चार विधानसभा सीटों पर मतदान होगा,फर्रुखाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी लुइस खुर्शीद ने बीजेपी पर तंज कसा है, लुइस खुर्शीद का कहना है कि यदि बीजेपी यूपी चुनाव हारती है, तो उसकी दिल्ली का रास्ता कठिन हो जाएगा।
लुइस खुर्शीद 14 सूत्रीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच रखा हैं,इन मुद्दों के साथ जनता के बीच रखा अगर वो जीतेंगी तो सबसे महत्वपूर्ण होगा कि फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ना, गंगा एक्सप्रेस वे गंगा से होते हुए शाहजहांपुर को निकल गया। फर्रुखाबाद को गंगा-एक्सप्रेस वे से कनेक्ट करना बहुत जरूरी है, फर्रुखाबाद में बीड़ी और तम्बाकू का भी काम होता है। एक जिला कैंसर हॉस्पिटल की जरूरत है,इसके साथ यहां पर छपाई का काम होता है, इन कारोबारियों को एक फिक्स कामर्शिल रेट दिलाना जरूरी है, जिस प्रकार भदोही में है,बुजुर्गो को पेंशन, टूटी सड़कों और टैक्सटाइल पार्क बनवाना शामिल है।
लुईस खुर्शीद का कहना है कि फर्रुखाबाद में गंगा-जमुना तहजीब का सिलसिला अभी भी चल रहा है। बीजेपी ने पिछले चुनावों में यहां पर कोशिश की थी। लेकिन कामयाब नहीं हो पाई थी। हमें नहीं लगता है कि फर्रुखाबाद के लोग इनकी बातों में आएंगे। हम लोग जहां भी जाते हैं, लोगों को समझाते है कि हम लोगों को गंगा-जमुना तहजीब से रहना है। हमारे यहां किसी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई है। भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं हैं। भाजपा प्रयास करेगी, लेकिन हमें फर्रुखाबाद के लोगों पर भरोसा है कि इनकी बातों में नहीं आएंगे।