1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. भूमि पेडनेकर और राजकुमार की अपकमिंग फिल्म बधाई दो, स्टार्स का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें

भूमि पेडनेकर और राजकुमार की अपकमिंग फिल्म बधाई दो, स्टार्स का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भूमि पेडनेकर और राजकुमार की अपकमिंग फिल्म बधाई दो, स्टार्स का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें

भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म बधाई दो की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। भूमि ने फिल्म सेट से अपनी और राजकुमार के लुक की फोटो शेयर की है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

फोटो में राजकुमार मूछ में नजर आ रहे हैं वहीं, भूमि पेडनेकर पिंक कुर्ता में बहुत खूबसूरत लगी रही हैं। दोनों लेटे हुए दिख रहे हैं और ब्लैंकेट ओढ़ा हुआ है।

भूमि ने इस फोटो को शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने, बंदे सयाने और नाम के दीवाने। #सुमी और शर्दुल#बधाई दो।” भूमि के इस पोस्ट पर दीया मिर्जा ने कमेंट किया, क्यूटीज दोनों। जैकी भगनानी ने  लिखा, ‘इंतजार नहीं कर सकता।’ वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया कि ‘दो पावरहाऊस एक्टर देखने में बहुत मजा आएगा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)


”हाल ही में भूमि ने ‘बधाई दो’ की टीम के साथ एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”शुरू हो गई हमारी कहानी, जहां है दोनों राजा और रानी। शर्दुल और सुमी हैं एकदम प्यारे, ये दोनों है सिचुएशनल के मारे, मिलेंगे हम आपसे जल्द, हो जाएगा तब सब क्लियर और तब हम कहेंगे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म राजकुमार पुलिस के किरदार में नजर आएंगे वहीं, भूमिका एक पीटी टीचर का रोल निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकरणी कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...