आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के हाईवे रोड बाईपास पर मोबाइल और फोटोस्टेट की दुकान पर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले दुकानदार को एलआईयू की सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल दुकानदार ने 1 हजार रुपए लेकर बीएससी की फर्जी मार्कशीट बनाई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. एलआईयू को कुशवाहा मोबाइल और फोटो स्टेट सेंटर पर फर्जी मार्कशीट बनाने की सूचना मिली थी. जिसपर एलआईयू थाना प्रभारी आमोद प्रभाकर ने अपने एक व्यक्ति को रुपये देकर यह जानकारी करने भेजा कि वास्तव में यहां पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं या नहीं. जिसपर कंप्यूटर सेंटर संचालक ने 1 हजार रुपए में फर्जी मार्कशीट बनाने की बात कही. जिस दिन मार्कशीट देने का समय आया तो एलआईयू की टीम ने रंगे हाथों संजू कुशवाहा को पकड़ लिया और थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. फतेहपुर सीकरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराएं लगाकर जेल भेज दिया है. साथ ही एसपी वेस्ट से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर इस प्रकार की गतिविधि में कोई भी व्यक्ति शामिल है तो उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी. और वर्तमान में जो व्यक्ति पकड़ा गया है उससे पूछताछ कर जो भी व्यक्ति इस पूरे मामले में शामिल हैं उनको भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा.