1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ को जड़ा थप्पड़, हुआ था इस बात पर विवाद

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ को जड़ा थप्पड़, हुआ था इस बात पर विवाद

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के पीआरओ को जड़ा थप्पड़, हुआ था इस बात पर विवाद

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
कानपूर: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अपनी हास्य कलाकारी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। राजू अपने अनोखे अंदाज को लेकर काफी प्रसिद्ध है। हाल ही में वे अपने एक प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे थे लेकिन एक विवाद पर काफी अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, फिल्म विकास परिषद् के चेयरमैन और हास्य कलाकार जब कानपुर पहुंचे तो उनके प्रोग्राम को लेकर उनके मुख्य सलाहकार और जनसंपर्क अधिकारी के बीच मारपीट हो गई। ये मारपीट तब बड़ी जब दोनों पक्षों के समर्थक भी आमने सामने आ गए। इस भिड़ंत को अन्य लोगों ने बीच में आकर शांत करवाया।

अपने पक्ष की दलील देते हुए राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया कि प्रोटोकॉल में रामादेवी में प्रोग्राम शामिल था लेकिन मुख्य सलाहकार अजीत श्रीवास्तव वहां के एक स्कूल में कार्यक्रम कराने की बात कहने लगे। कई जगह स्वागत व अन्य कार्यक्रम लगे थे इसलिए मैंने स्कूल के कार्यक्रम को मना कर दिया तो अजीत श्रीवास्तव विवाद करने लगे। उन्होंने भीड़ के बीच थप्पड़ मार दिया। और अब इस मामले की जानकारी राजू श्रीवास्तव को दी गई है।

बता दें, इस भिड़ंत के दौरान राजू श्रीवास्तव मौजूद नहीं थे, क्योंकि उनकी फ्लाइट एक घंटा लेट हो गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...