मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मुंख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है।
बम निरोधी दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है। एहतियात के तौर पर सीएम आवास के गेट बंद कर दिए गए हैं। अंदर पुलिसकर्मी मौजूद हैं। इस दौरान विक्रमादित्य मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।