
रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं आम सी बात हो गई है जिसको लेकर राज्य की सरकार ने अहम फैसला लिया है, बतादें की उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत ने नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है और राज्य की सत्ता संभालने के बाद से लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं।
तीरथ सिंह रावत ने शपथ लेने के बाद से राज्य केविकास के लिए लगातार अहम फैसले ले रहे हैं और जहां अब तक तीरथ सिंह रावत कई अहम फैसले ले चुके हैं तो अब उन्होंने उत्तराखंड के जंगलों में लगने वाली आग को लेकर अहम फैसला लिया है जिसमें महिलांओं का रोल भी अहम माना जा रहा है।
बतादें की अकसर देखा जाता है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग पहाड़ों पर लग जाती है और प्रकृति को नुकसान पहुंचा रही है और इसी कड़ी में सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया और इस फैसले से प्रदेश की महिलाओं में खुशी की लहर है।
बता दें कि वन और जन की दूरी कम करने के लिए वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 10.000 वन प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से तैनात करने का फैसला किया है और उत्तराखंड में महिलाओं कका आर्थिक सुद्धढ़ीकरण करने तथा वनाग्नि प्रबंधन में महिलाओं का अभूतपूर्व योगदान को ध्यान में रखते हुए 10,000 वन प्रहरियों में से पांच हजार वन प्रहरियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का फैसला किया है।बतादें की प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है और चुनावों से पहले प्रदेश के नए सीएम तीरथ सिंह रावत प्रदेश को नए आयामों पर पहुंचाना चाहते हैं।