1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया अतीक की हत्या के बाद सीएम योगी का आया पहला बयान, बोले- यूपी में अब कोई अपराधी व्यापारियों को नहीं धमका सकता

माफिया अतीक की हत्या के बाद सीएम योगी का आया पहला बयान, बोले- यूपी में अब कोई अपराधी व्यापारियों को नहीं धमका सकता

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कलंक को हम मिटा चुके हैं। पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरु हो, वहाँ से उत्तरप्रदेश शुरु होता था।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
माफिया अतीक की हत्या के बाद सीएम योगी का आया पहला बयान, बोले- यूपी में अब कोई अपराधी व्यापारियों को नहीं धमका सकता

लखनऊः माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब कोई अपराधी व्यापारियों को धमका नहीं सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी निवेशकों की पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश साल 2017 से पहले दंगे के लिए जाना जाता था। हर दूसरे दिन किसी न किसी शहर में दंगा होता था। यहां तक कि 2012 से 2017 के बीच 700 से ज्यादा दंगे हुए। लेकिन 2017 के बाद दंगे की नौबत ही नहीं आई और अब आज कोई भी अपराधी व्यापारी को धमका नहीं सकता है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कलंक को हम मिटा चुके हैं। पहले कहा जाता था, जहां से अंधेरा शुरु हो, वहाँ से उत्तरप्रदेश शुरु होता था। 75 मे से 71 जनपद अंधेरे मे होते थे। लेकिन आज उत्तर प्रदेश से यह अंधकार दूर हो गया है। आज उत्तरप्रदेश के गाँवों में स्ट्रीट लाइट्स जगमगाती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...