1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. संगम तट पर श्रद्धालुओं पर हो रही फूलों की बारिस, CM योगी ने कहा…

संगम तट पर श्रद्धालुओं पर हो रही फूलों की बारिस, CM योगी ने कहा…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
संगम तट पर श्रद्धालुओं पर हो रही फूलों की बारिस, CM योगी ने कहा…

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

प्रयागराज: संगम तट के पावन भूमि पर शुक्रवार को माघ पूर्णिमा के अवसर  पर गंगा स्नान के लिए की संगम नगरी प्रयागराज में हजारों श्रद्धालु सुबह से ही त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। आपको बता दें कि इस कल्पवाय आज समाप्त हो जायेगा। कल्पवासी माघ पूर्णिमा का स्नान कर अपने-अपने घर चले जायेंगे।

संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर प्रशासन फूलों की बारिस कर रहा है। इस दौरान सीएम योगी ने ट्वीट की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “तीर्थराज प्रयागराज में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओं पर ‘पुष्पवर्षा’ भारतीय सनातन संस्कृति का वंदन है। पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी सभी के लिए मंगलकारी हो।“

आपको बता दें कि सीएम योगी ने पुष्प वर्षा का एक विडियो भी ट्वीट किया है। इसमें हेलीकॉफ्टर से संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर फूलो की वर्षा की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कल्पवासी संगम के अलावा अरैल, गंगा के रामघाट, गंगोली शिवालय, अक्षयवट, काली मार्ग आदि घाटों पर स्नान कर अपने घरों के लिए रवाना हो गये हैं। पूर्णिमा तिथि शुक्रवार की दोपहर को लग गई थी। इससे भोर से ही स्नान, दान के बाद कल्पवासियों की वापसी होने लगी।

जबकि कुछ संन्यासी महाशिवरात्रि तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। हालांकि माघ मेला में अब रुकने वालों की संख्या काफी कम है। प्रयागराज से रवाना होने वाले अधिकतर महात्मा वृंदावन व हरिद्वार कुंभ में शामिल होने जाएंगे। बढ़ रहे कोरोना महामारी के बीच प्रशासन ने नियमानुसार मेला को बसाया था। संत व गृहस्थों ने परंपरा के अनुरूप  कल्पवास किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...