1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने की टीम इलेवन के सदस्यों के साथ मीटिंग, पढ़िए

सीएम योगी ने की टीम इलेवन के सदस्यों के साथ मीटिंग, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम योगी ने की टीम इलेवन के सदस्यों के साथ मीटिंग, पढ़िए

{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }

मुख्यमंत्री द्वारा आज सुबह सभी टीम इलेवन के सदस्यों के साथ मीटिंग की उन्होंने कल जो 15 जनपदों में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे उनके क्षेत्र में यह आदेश दिया है कि उन क्षेत्रों में मेडिकल की व्यवस्था सैनिटाइजेशन की व्यवस्था वर्ड डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा को ही केवल लागू किया जाए एवं किसी भी प्रकार का आवागमन रोका जाए।

डीजीपी के माध्यम से सभी जनपदों को निर्देश दिए गए हैं और इस संबंध में कहा गया है कि वह संबंधित इलाकों का मजिस्ट्रेट कौन है, पूरी जनसंख्या का चिन्ह करण निर्धारित हो एवं पूरे इलाके को सैनिटाइज कर वेरी कटिंग करने की व्यवस्था दूध राशन संबंधी व्यवस्थाओं का निरंतर मॉनिटरिंग कर समीक्षा करने के निर्देश दिया गया।

उन्होंने आम जनता से अपील की है उन इलाकों पर केवल कड़ाई से इन सभी नियमों का पालन करें जितनी जल्दी डिजीज का लोड कम होगा और उतनी ही जल्दी सभी प्रदेश के लोगों को राहत मिल पाएगी इसमें सभी लोगों को सहयोग देना चाहिए जिससे सभी को राहत मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिना मास्क लगाए अंगोछा बांधें या किसी भी कपड़े से मुंह से ढक कर ही बाहर निकले, इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर क्वॉरेंटाइन सेंटरों की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आरोग्य सेतु ऐप को प्रचार के माध्यम से सभी लोग इस ऐप को डाउनलोड कर ले लोगों को सहयोग मिलेगा और अपनी मॉनिटरिंग भी कर सकेंगे कि कहीं कोई पीड़ित तो नहीं है।

पुलिस विभाग द्वारा 188 के तहत 12102 वादे किए गए हैं और कुल मिलाकर चेक किए गए वाहन एक करोड़ से अधिक हो चुके हैं साथ ही 5 करोड़ 61 लाख का शमन शुल्क वसूला जा चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...