1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी हुए भोजपुरी फिल्मों में अश्लील दृश्यों और गानों पर सख्त, UP सरकार नहीं देगी अनुदान

CM योगी हुए भोजपुरी फिल्मों में अश्लील दृश्यों और गानों पर सख्त, UP सरकार नहीं देगी अनुदान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CM योगी हुए भोजपुरी फिल्मों में अश्लील दृश्यों और गानों पर सख्त, UP सरकार नहीं देगी अनुदान

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भोजपुरी फिल्मों द्वारा अश्लीलता परोसने के मामले में सख्त हो गई है। CM योगी ने भोजपुरी फिल्मों में अश्लील दृश्य और अश्लील गाने परोसने वालों के खिलाफ सख्त रुख का संदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि ऐसी फिल्‍मों को यूपी सरकार की ओर से कोई अनुदान नहीं दिया जाएगा। इस बारे में उत्‍तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से बात की थी।

आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्‍तव, गुरुवार को लखनऊ में सीएम से उनके आवास पर मिले थे। उन्‍होंने सीएम को यूपी में फिल्म सिटी की स्थापना के लिए चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही भोजपुरी फिल्‍मों में अश्‍लीलता को लेकर चिंता जताई। उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी भाषा में बनने वाली फिल्मों और गानों में अश्लीलता बढ़ रही है। इससे हमारी संस्कृति और समाज पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इसके खिलाफ ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

उनकी इस मांग पर सीएम योगी ने निर्देश दिया कि जो फिल्में और गाने अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं, उन्‍हें सरकार की तरफ से दिए जाने वाले अनुदान पर तत्काल रोक लगा दी जाए। राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी को जानकारी दी कि हाल में 62 फिल्मों की स्क्रिप्ट का परीक्षण किया गया है। उनमें से कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट पर अश्लीलता और अनैतिकता को बढ़ावा देने वाली सामग्री की वजह से रोक लगाई गई है। साथ ही ये फिल्‍में सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म नीति के निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरीं। जिसके बाद कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट को पुनर्विचार के लिए समिति के सदस्यों के पास दोबारा भेजा गया है।

राजू श्रीवास्तव ने बताया कि कई बार अश्लील दृश्यों वाली फिल्में भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र पा जाती हैं। इस वजह से तय किया गया है कि भले ही सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र मिल गया हो, लेकिन यूपी सरकार से अनुदान के लिए यहां निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा। इसकी निगरानी और परीक्षण के लिए सेंसर बोर्ड की तरह ही यूपी में भी स्क्रीनिंग कमेटी बनाई जाएगी।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से लगे लॉकडाउन के दौरान वेब सीरीज का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से वेब सीरीज और टीवी सीरियलों को भी फिल्मों की तरह ही सब्सिडी के दायरे में लाने का अनुरोध किया। जिसके बाद सीएम योगी ने उनसे कहा कि इस बारे में सरकार विचार कर रही है। इस बारे में कोई भी निर्णय लेने से पहले वेब सीरीज में भी अश्‍लीलता के प्रसार को रोकने के इंतजाम किए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...