मुख्यमंत्री मोहन यादव के तूफानी दौरे जारी है। इसी कड़ी में आज खरगोन, सागर और भोपाल दौरे पर रहेंगे। सुबह 10.05 बजे सीएम खरगोन पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में शामिल होंगे। दोपहर 2.35 बजे सागर के बड़तुमा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ जनसभा और शाम 6.55 बजे भोपाल में PM मोदी की अगवानी कर उनके साथ रोड-शो करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में रोड-शो करेंगे। इसके बाद वह जनसभा भी संबोधित करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरदा और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा खरगोन और हरदा में चुनाव प्रचार करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरदा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 10.15 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के प्राणपुर, सुबह 11.20 बजे गौराकलां, दोपहर 12.15 बजे गोधन, दोपहर 1.45 बजे मोहाली, दोपहर 3.15 बजे खिरिया देवत, शाम 4.45 बजे इंदार और शाम 5.45 बजे कदवाया में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।
एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे हरदा भी जाएंगे। वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे।