लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (One Nation One Election) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद, भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने इस फैसले की सराहना की है, जबकि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट के इस निर्णय का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र ने आज One Nation-One Election की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दी गई स्वीकृति का मैं पूरे मध्य प्रदेश की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं। यह पहल न केवल लोकतांत्रिक आदर्शों को और मजबूत करेगी, बल्कि संसदीय प्रणाली में एक ऐतिहासिक सुधार साबित होगी।”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज भारतीय लोकतंत्र ने One Nation-One Election की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा One Nation-One Election को दी गई स्वीकृति का मैं समस्त मध्य प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत… pic.twitter.com/PWY73inFsC
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 18, 2024
प्रधानमंत्री मोदी का आभार
सीएम मोहन यादव ने कहा, “मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में की गई एक और महत्वपूर्ण घोषणा साकार हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”
मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति ने वन नेशन, वन इलेक्शन की रिपोर्ट सौंपी थी, जिसे अब कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। सरकार के आगामी शीतकालीन सत्र में इस बिल को संसद में पेश करने की उम्मीद है।
धन और समय की बचत
केंद्र सरकार के इस फैसले पर भाजपा के प्रदेश नेताओं ने खुशी जाहिर की है। प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री और मोदी कैबिनेट का धन्यवाद, जिन्होंने One Nation-One Election को मंजूरी दी। इससे लगातार चुनावों में होने वाली धन और समय की बर्बादी रुकेगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।”
दशकों की समस्या का समाधान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इसका वादा किया था, और अब यह गारंटी पूरी होने की ओर है। इस फैसले से दशकों पुरानी समस्या का समाधान हो रहा है।”
देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण
भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “वन नेशन वन इलेक्शन की मांग लंबे समय से की जा रही थी, और अब यह मांग पूरी हुई है। यह कदम देश के विकास और नागरिकों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है।”
कांग्रेस का विरोध
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने में विश्वास नहीं रखती है। उनका आरोप है कि भाजपा के संगठन में कभी चुनाव नहीं होते। कांग्रेस के आधिकारिक बयान से भी यही प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब इस पर संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जाएगा।