1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सीएम मोहन यादव ने “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” किया शुभारंभ, अब रेल के टिकट में हवाई सफर

सीएम मोहन यादव ने “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” किया शुभारंभ, अब रेल के टिकट में हवाई सफर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज गुरुवार सुबह 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भोपाल से जबलपुर के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर ''पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा'' का शुभारंभ किया।

By: Rekha 
Updated:
सीएम मोहन यादव ने “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” किया शुभारंभ, अब रेल के टिकट में हवाई सफर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज गुरुवार सुबह 9 बजे राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भोपाल से जबलपुर के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर ”पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा” का शुभारंभ किया। उड़ान मार्ग में रीवा और सिंगरौली में स्टॉप शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भोपाल हवाई अड्डे पर नया टिकट बुकिंग काउंटर खोला और यात्रियों को बोर्डिंग पास उपलब्ध कराये।

राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक मप्र टूरिज्म बोर्ड के शिव शेखर शुक्ला, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड बिदिशा मुखर्जी उपस्थिति रही।


पहले महीने के लिए 50% छूट

उदाहरण के तौर पर इंदौर से उज्जैन का किराया लगभग 3000 रुपए है, छूट के बाद यह घटकर 1500 रुपए हो गया है।

इसी तरह भोपाल का किराया भी छूट के बाद 1500 रुपए होगा।

यह घटा हुआ किराया वंदे भारत ट्रेन के किराये से सस्ता है, जो यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक हवाई यात्रा प्रदान करता है।

रीवा कनेक्टिविटी
सोमवार और गुरुवार को इंदौर, जबलपुर और भोपाल।

ग्वालियर कनेक्टिविटी

मंगलवार को इंदौर और भोपाल-उज्जैन।

शनिवार को भोपाल।

उज्जैन कनेक्टिविटी
मंगलवार को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर।

बुधवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर।

रविवार को इंदौर और भोपाल।

खजुराहो कनेक्टिविटी

शुक्रवार को भोपाल एवं जबलपुर।

बुकिंग और किराये की जानकारी

सेवा प्रारंभ तिथियाँ

ग्वालियर: 15 जून

उज्जैन: 16 जून

हवाई जहाज

इस सेवा के लिए छह यात्री सीटों वाले दो विमान संचालित किए जाएंगे।

इस सेवा के तहत ग्वालियर से 15 जून को और उज्जैन से 16 जून को हवाई यात्रा की शुरुआत होगी। इस हवाई सेवा के लिए 6 पैसेंजर सीट वाले दो एयरक्राफ्ट का संचालन किया जाएगा। इच्छुक पर्यटक ऑफर शेड्यूल और किराए संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए https://flyola.in/ पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर पर्यटकों को यात्रा की पूरी जानकारी मिलेगी और वे बुकिंग भी कर सकेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...