1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सामूहिक विवाह में पहुंचे CM मोहन यादव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद, बोले – ‘251 घोड़े कहां से लाए, महाराज जी गजब कर दिया’

सामूहिक विवाह में पहुंचे CM मोहन यादव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद, बोले – ‘251 घोड़े कहां से लाए, महाराज जी गजब कर दिया’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रणाम किया और विवाह समारोह में शामिल नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

By: Rekha 
Updated:
सामूहिक विवाह में पहुंचे CM मोहन यादव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद, बोले – ‘251 घोड़े कहां से लाए, महाराज जी गजब कर दिया’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को प्रणाम किया और विवाह समारोह में शामिल नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

CM मोहन यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की सराहना की

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा, “आज का आनंद अद्भुत है। पिछले साल भी मैं यहां आया था। तब 151 बेटियों का विवाह हुआ था और इस साल 251। अब तक 669 बेटियों का विवाह यहां संपन्न हो चुका है। यह विवाह समारोह कई सामाजिक संदेश दे रहा है।”

251 घोड़ों का जिक्र कर सीएम ने की प्रशंसा

मुख्यमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा विवाह समारोह में किए गए भव्य आयोजन की तारीफ करते हुए कहा, “251 घोड़े कहां से लाए, महाराज जी गजब कर दिया आपने… लेकिन आपने जातिगत भावनाओं को कुचलकर सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”

जातीय भेदभाव मिटाने का दिया संदेश

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ये 251 घोड़े “अश्वमेध यज्ञ के दिग्विजय घोड़ों की तरह हैं, जिन्होंने समाज की असमानता को तोड़ने का कार्य किया है। शासन, सत्ता और संतों की त्रिवेणी की मौजूदगी में यह विवाह समारोह एक ऐतिहासिक कार्य बन गया है।” उन्होंने आगे कहा कि जातियों की दीवारें टूटें और समाज में सद्भावना बनी रहे, यही इस आयोजन का उद्देश्य है।

सरकार की ओर से वर-वधु को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत यहां परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बागेश्वर धाम की इस पहल की जमकर तारीफ की और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए साधु-संतों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...