दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिवाली के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी के अक्षरधाम मंदिर में दिवाली पूजा की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
उन्होंने पहले ही दिल्लीवासियों को यह बता दिया था की वो इस बार सबके साथ मंदिर में पूजा करने वाले है और दिल्ली के लोगों से अपील की थी की वो भी उनके साथ पूजा करे।
बता दे कि सीएम अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और डिप्टी, मनीष सिसोदिया के साथ टीवी पर लाइव प्रसारित हुई पूजा की रस्म में शामिल हुए। इस मौके पर उनके साथ उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल थे।
उन्होंने ट्वीट किया था, दिल्ली के दो करोड़ लोग एक साथ दिवाली पूजन करेंगे और आज शाम 7.39 बजे मंत्रों का जाप करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण होगा। आइए हम दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें।
इसी बीच अन्ना आंदोलन में उनके साथी रहे आशुतोष ने उनके इस कृत्य पर तंज कसा है।
दीवाली के दिन दिल्ली वालों साथ पूजा करने के लिए टीवी पर विज्ञापन देने और इस पूजा का लाइव प्रसारण किए जाने पर आशुतोष ने लिखा, अरविंद केजरीवाल को हिंदू नेता होने पर बहुत बहुत बधाई।
@ArvindKejriwal को बहुत बहुत बधाई हिंदू नेता होने पर !!!
— ashutosh (@ashutosh83B) November 15, 2020
दरअसल आशुतोष ने साल 2014 में आम आदमी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद साल 2015 के विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाई थी।
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा था. लेकिन अगस्त 2018 में उन्होंने निजी कारणों से आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।