1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीएम केजरीवाल : हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं

सीएम केजरीवाल : हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम केजरीवाल : हालात बेहतर, लेकिन संतुष्ट होने का वक्त नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस वार्ता में बताया है कि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में दिल्ली की स्थिति पहले से बेहतर हुई है और देश में वह आठवें नंबर पर है।

उन्होंने यह भी बताया है कि कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर राज्यों की सूची में दिल्ली में कुछ दिन पहले हालात ‘‘खराब’’ थे और हम दूसरे नंबर पर थे।

दिल्ली में फिलहाल 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसी मामले पर सीएम ने कहा कि  हालात में सुधार होने के बावजूद संतुष्ट हो जाने के लिए कोई जगह नहीं है और लोगों को पूरी-पूरी एहतियात बरतना चाहिए।

आपको बता दे कि दिल्ली में अभी तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 29 हजार मामले आ चुके हैं और इनमें से 1 लाख 13 हजार ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा 12,657 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है। बता दे कि दिल्ली में मरीजों की रिकवरी रेट रेट 87 फीसदी से ज्यादा हो चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...