मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर उज्जैन में उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने शहीदों की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि जम्मू कश्मीर के गांदरबल में कल हुए कायराना आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में हमारे सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। उन्होंने इस हमले में असमय काल कवलित हुए नागरिकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में कल हुए कायराना आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में हमारे सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना आतंकी हमले में असमय काल कवलित हुए नागरिकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
ईश्वर से प्रार्थना करता…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 21, 2024