1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. International Yoga Day: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गैरसैंण से सीएम धामी का संबोधन

International Yoga Day: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गैरसैंण से सीएम धामी का संबोधन

International Yoga Day: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण (चमोली) में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य की पहली योग नीति का शुभारंभ किया। इस नीति के तहत योग केंद्रों के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की सब्सिडी और अनुसंधान के लिए 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। साथ ही, पाँच नए योग हब और सभी आयुष केंद्रों में योग सेवाएं शुरू की जाएंगी।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
International Yoga Day: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गैरसैंण से सीएम धामी का संबोधन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के गैरसैंण से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने योग की सनातन परंपरा और उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत का स्मरण करते हुए कहा कि ऋषि-मुनियों की तपोभूमि यह राज्य आज भी योग और ध्यान की वैश्विक राजधानी बनने की दिशा में अग्रसर है।

सीएम धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड की पहली योग नीति का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस नीति के अंतर्गत योग और ध्यान केंद्रों की स्थापना के लिए अधिकतम 20 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और प्राकृतिक चिकित्सा व अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपये तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। अगले वर्ष तक पाँच नए योग हब की स्थापना और राज्य के सभी आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में योग सेवाओं की शुरुआत सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ‘एक जिला–दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालया’, ‘होमस्टे नीति’, ‘सौर स्वरोजगार योजना’ और ‘नई पर्यटन नीति’ जैसे प्रयास स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी घोषणा की कि उत्तराखंड में जल्द ही गढ़वाल और कुमाऊं में आध्यात्मिक आर्थिक क्षेत्र (Spiritual Economic Zone) की स्थापना की जाएगी, जिससे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र वैश्विक योग, आयुर्वेद और अध्यात्म केंद्र के रूप में विकसित हो सकें।

मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं को पहाड़ों में ही कौशल के अनुरूप रोजगार देने की प्रतिबद्धता दोहराई और रणनीतिक सलाहकार समिति के गठन की बात भी साझा की जो सामाजिक और आर्थिक नवाचार को प्रोत्साहित करेगी।

अपने भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योग और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और उत्तराखंड को योग की वैश्विक राजधानी बनाने में योगदान दें। उन्होंने ऊर्जा के साथ सभी से नारा लगाने को कहा—
“हर घर योग, हर जन निरोग!”
और पूरे उत्साह से यह संकल्प दोहराया—
“भारत माता की जय!”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...