रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
राजस्थान : कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई बड़ी हस्तियों व नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। बता दें कि इससे पहले अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कल कोरोना संक्रमित हो गई थीं। जिसके बाद दोनों घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया था कि ‘मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव (असिम्प्टोमैटिक) हो गई हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट शुरू हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ शाम 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।’
बता दें कि राजस्थान में कोरोना का कसर जारी हैं। लगातार आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,613 नए मामले मिले हैं। जबकि 120 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं, 8,303 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। नए कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद राजस्थान में अब कुल 5,63,577 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 1,63,372 हो गए हैं।
इस बीच टीकाकरण को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- ‘प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए करीब 7 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है। केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने के साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।’