टीम इंडिया के मस्त मौला स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गिनती इंटरनेट पर बेहद एक्टिव रहने वाले भारतीय क्रिकेटर्स में होती है। बता दे, लॉकडाउन के दौरान यह लेग स्पिनर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम यहां तक की टिकटॉक पर भी समय गुजारते हैं।
इतना ही नहीं अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर चहल को अब दुनिया के खूंखार बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल ने सुधरने की नसीहत दे डाली है। गेल ने IPL में RCB के अपने टीममेट रहे चहल को ब्लॉक करने तक की धमकी दे डाली।
आपको बता दे, मैच खत्म होने के बाद चहल टीवी के माध्यम से खिलाड़ियों का इंटव्यू लेने वाले युजी मस्ती करने का एक मौका नहीं छोड़ते। चहल की इन्हीं शरारतों की वजह से वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज इतने चिढ़ गए कि, उन्होंने साफ कह दिया तुम बहुत ज्यादा तंग करते हो।
मैं टॉकटॉक से कहने जा रहा हूं कि तुम्हें ब्लॉक कर दे। मैं मजाक नहीं कर रहा गंभीर हूं। तुम्हें तो फौरन सोशल मीडिया से हटा देना चाहिए।