कोरोना के संकट के कारण देश में लॉकडाउन है और ऐसे में गरीब मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। ऐसे में देश का हर व्यक्ति अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है और इसमें पत्रकार भी कम नहीं है।
पीएम फंड में सबसे पहले चेक देने वाली आज तक की एंकर चित्रा जी अपने ट्विटर के माध्यम से लोगों की समस्या को सुनने के लिए जानी जाती है। जब भी उन्हें समय मिलता है वो आम जन की समस्या सम्बंधित अधिकारी तक पहुंचा देती है।
ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला जब उन्हें पता चला कि सेक्टर- 22 नोएडा.नोबल को.आपरेटिव बैंक कुछ मजदूरों के पास खाने को खाना नहीं है और ना ही राशन है। उन्होंने तुरंत ट्वीट किया, और उसमें नोएडा पुलिस को टैग किया।
इसके तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, की आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सेक्टर-24 नोएडा को अवगत कराया गया है।
इसके बाद खुद नोएडा से विधायक और रक्षा मंत्री राजनाथ जी के सुपुत्र पंकज जी ने चित्रा जी को आश्वासन दिया और लिखा, इन लोगों से जल्द संपर्क कर मदद की जाएगी। संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद।
आपको बताते चले, एंकर चित्रा जी की इस सजगता की लोग काफी तारीफ़ कर रहे है। वैसे यह पहली बार नहीं है कि वो ऐसे किसी की मदद कर रही है। वो अक्सर लोगों की मदद करती है।