चीन के साथ बढ़ते विवाद को देखते हुए बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है कि चीनी कम्पनी वीवो आईपीएल की स्पांसर नहीं होगी। एक आधिकारिक बयान में इस बात की पुष्टि की गई है।
वीवो के नहीं होने की वजह से अब बीसीसीआई को नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश है। दरअसल बीसीसीआई ने कहा है कि आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सर के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया द्वारा बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।
इन्विटेशन बिड के तहत नीलामी जीतने वाले को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का प्रायोजक नियुक्त किया जाएगा।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कोरोना वायरस के खतरे के बीच 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा।