1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम के निर्यात एवं विपणन की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम के निर्यात एवं विपणन की समीक्षा की

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम के निर्यात एवं विपणन की समीक्षा की

अनुज की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम के निर्यात एवं विपणन की समीक्षा की है। आम की अन्तर्राज्यीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्राण्डिंग करने के निर्देश भी उन्होंने दिए है।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि आम उत्पादकों और निर्यातकों के सुझावों के दृष्टिगत कार्य योजना बनायी जाए, आम के विपणन एवं निर्यात के सम्बन्ध में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार आम उत्पादकों, निर्यातकों और किसानों के हितों व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पुराने बागों का जीर्णोंद्धार, कोल्ड रूम की व्यवस्था, पैक हाउस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ऐसे निर्देश भी दिए गए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...