1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

लखनऊ: देश में कोरोना की लहार ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जिस हिसाब से मामलें बढ़ रहे हैं, आशंका यही जताई जा रही है कि कई फिर से लॉकडाउन ना लग जाए। वही अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।”

सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।”

आपको बता दें, कोरोना ने ना केवल आम लोग बल्कि वीआईपी कोभी अपनी चपेट में ले लिया। कोरोना का प्रकोप यूपी के सीएम ऑफिस तक पहुंच गया है। जिस वजह से मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। बता दें, उनके कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

योगी ने आइसोलेट होने की जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि ”मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है और सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...