मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने अमरवाड़ा के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल पत्रिका ‘दुहिता’ का विमोचन किया।
पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार नेमा ने बताया कि विद्यालय अमरवाड़ा अपने अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, हरे-भरे परिसर एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता है। पत्रिका में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” थीम के तहत छात्राओं की विभिन्न रचनाएँ शामिल हैं, जिनमें शिक्षकों के दिलचस्प लेख, कविताएँ और लघु कहानियाँ शामिल हैं।
गणमान्य व्यक्ति और उपस्थितगण
कार्यक्रम में स्थानीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह, श्री टीकाराम चंद्रवंशी, श्री नितिन तिवारी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और शैक्षणिक अधिकारी उपस्थित थे। विद्यालय के सभी शिक्षकों, रेड क्रॉस एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों की उपस्थिति ने इस अवसर की महत्ता को और बढ़ा दिया।