1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में मची अफरा-तफरी, नर्सों के चेंजिंग रूम में लगी आग

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में मची अफरा-तफरी, नर्सों के चेंजिंग रूम में लगी आग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में मची अफरा-तफरी, नर्सों के चेंजिंग रूम में लगी आग

नई दिल्ली : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में गुरूवार दोपहर को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिससे भागदौड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। खबरों की मानें तो यह आग नर्सों के चेंजिंग रूम में लगी थी, जिसका कारण सेनेटाइजर को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह आग चेजिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लग गया था, जो सेनेटाइजर के कारण पूरे कमरे में फैल गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है। 

दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक आज दोपहर एक बजकर करीब 18 मिनट आग पर लगी थी। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मचारियों और पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल उस आग को बुझाया गया। सूत्रों के मुताबिक इस घटना की सूचना के करीब पांच मिनट के अंदर ही दमकल विभाग ने इस आग पर काबू पा लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग लगने की वजह तलाशी जा रही है, कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है या किसी अन्य वजहों से।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...