प्रदेश की यातायात पुलिस भी अब तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में अब वो पुराने दिनों की तरह होने वाले चालानों के दिन हवा होने वाले है।
प्रदेश में अब सड़कों पर सिर्फ ई चालान होंगे। आगामी 15 जून से सरकार की योजना है कि मैनुअल चालान की व्यवस्था पूरी तरह बंद कर दी जाए।
प्रदेश के 10 जिलों में योजना का सफल संचालन सरकार कर चुकी है और इसे अब पुरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो, जिस वाहन का ई-चालान किया जाता है उस वाहन के स्वामी के मोबाइल पर तत्काल स्वसंचालित एसएमएस के जरिए सूचना दी जाती है।