1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंदौली: ऊर्जा राज्यमंत्री ने आईसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

चंदौली: ऊर्जा राज्यमंत्री ने आईसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चंदौली: ऊर्जा राज्यमंत्री ने आईसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण

(चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री और चंदौली के प्रभारी मंत्री रामशंकर सिंह पटेल जनपद दौरे पर थे। इस दौरान जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए आईसोलेशन वार्ड का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां संक्रमित मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का भर्ती कर समुचित इलाज किया जाएगा और खून की जांच की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड में लगाई गई मशीनों और उपलब्ध दवाओं के बारे में सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।

आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की। इसी साथ ही प्रभारी मंत्री ने कहा कि, जिला अस्पताल में कोरोना वायरस महामारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पूरी तैयारी की गई है और सारी व्यवस्था दुरुस्त है। अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो उसके लिए पूरी व्यवस्था ठीक ठाक है। उन्होंने संतुष्टि जाहिर की ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...