1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंदौली- एक करोड़ की ज्वेलरी संग 2 युवक गिरफ्तार

चंदौली- एक करोड़ की ज्वेलरी संग 2 युवक गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चंदौली- एक करोड़ की ज्वेलरी संग 2 युवक गिरफ्तार

चंदौली – दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से भारी मात्रा में सोने एवं चांदी के ज़ेवरात बरामद किए गए है।

जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये के आस पास बताई गई है। दोनों युवक अभियुक्त पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। बता दें कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह, आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार टीम के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे।

 

इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 7 के पश्चिमी छोर पर सीमेंट के बने बेंच पर दो व्यक्ति बैठे दिखे। जिनके पास एक झोला था। संदेह होने पर उनसे पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई तो उसमे एक लोहे का बाक्स बरामद हुआ है।

जिसमें सोने के गहना बरामद हुआ। जिसका वजन 1 किलो 965 ग्राम तथा चांदी के 177 ग्राम के जेवरात बरामद किये गये। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त पुलक पाल तथा तिलक पाल दोनों भाई हैं, जो कि पश्चिम बंगाल के मादपुर से दिल्ली लेकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...