{ चम्पावत से सुरेंद्र की रिपोर्ट }
जिले के दूरस्थ गांव सल्ली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण में लगे नेपाली मजदूर का लॉक डाउन के दौरान चोरी से नेपाल पहुचने पर नेपाली स्वास्थ्य विभाग की सैम्पलिंग में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण पूरे गाँव को क्वारन्टाइन किया गया है।
जबकि यहाँ के दुकानदार सहित एक अन्य को इंस्टूशन क्वारन्टइन मे रख गया है वही जिले के बनबसा के गुदमी गांव में भी पंतनगर से आये एक युवक में कोरोना संक्रमण की संदिग्धता के चलते भी पूरे गांव को होम क्वारन्टाइन में रखा गया है ।
जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय ने बताया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में कार्य कर रहे नेपाली मजदूर के 27 मार्च को नेपाल पहुचने पर उसकी सैम्पलिग ली गयी।
जिसकी रिपोर्ट 4 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पायी गयी । जिसे देखते हुए पूरे गाँव को क्वारन्टाइन किया गया है। इन दिनों को इंस्टूशन क्वारन्टाइन किया गया है पूरे गाँव को दूसरे गाँवो से अलग किया गया है।
उन्होंने बताया कि वही बनबसा के गुदमी गांव में भी पंतनगर से आये एक युवक में संक्रमण की संदिग्ध ता को देखते हुए यहाँ भी पूरे गाँव को होम क्वारन्टाइन में रहने के निर्देश दिए है दोनो गाँवो में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन कर रही है ।