बस्ती- कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल अब खुलने लगे हैं। इस दौरान समस्त बच्चे व विद्यालय स्टाफ मास्क में नजर आए। स्कूल में बच्चों की प्रवेश करते ही गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा सभी बच्चों का हाथ भी सेनीटाइज कराया गया।
कई महीनों के बाद आज स्कूल खुलने पर विद्यालय में हलचल बनी रही। सुबह 8:00 बजे स्कूल खुला तो आधे से भी कम बच्चे स्कूल पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे सभी बच्चों को जो मास्क लगाकर विद्यालय नहीं आए थे। उन सभी को वापस घर लौटा दिया।
मालवीय रोड स्थित दी सीएमएस स्कूल के प्रबन्धक अनूप खरे ने बताया कि बच्चों के अभिभावक की अनुमति के बाद कि बच्चों को विद्यायल में प्रवेश दिया जा रहा है। विद्यालय को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही साथ एक पाली की पढ़ाई के बाद बेंच को दोबारा सैनिटाइज करने के बाद ही अगली पाली के बच्चों को क्लास में बैठाया जा रहा।