मथुरा जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में नौ और कोरोना संक्रमित मिले। इनमें आठ लोगों की रिपोर्ट सोमवार देर रात आई, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव मंगलवार को मिला। हालांकि इनमें से दो लोगों की जांच दूसरे जिलों में हुई है, इससे यह केस मथुरा के संक्रमितों में शामिल नहीं होंगे।
इस तरह सात नए कोरोना मरीज बढ़े हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 179 हो गई हैं। पॉजिटिव आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जबकि परिवार के लोगों को क्वारंटीन किया है।
सोमवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा नगर निगम का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है। होलीगेट क्षेत्र के अंतापाड़ा निवासी पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।