{ सतीश की रिपोर्ट }
जनपद संभल में आपको कोरोना ग्रामीण इलाकों की तरफ रुख करता हुआ नजर आ रहा है। गुन्नौर में अलग-अलग गांवों में आज पांच कोरोना पॉजिटिव केस मामले सामने आने के बाद से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह पांचों मामले तरफरी ग्राम पंचायत महुआ हसनगंज के बताए जा रहे हैं पांचों पेशेंट का कनेक्शन दिल्ली से बताया जा रहा है जिनको कुछ दिन पूर्व भी क्वाररंटीन किया गया था।
वही जो अभी खबर मिल रही है उसके मुताबिक एक युवती बहजोई थाना क्षेत्र की जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है जो कि कोरोना संदिग्ध थी उसकी उपचार के दौरान मुरादाबाद टीएमयू में मृत्यु हुई है।
जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं लगातार के मामले बढ़ने के बाद से आम जनता के साथ-साथ स्वास्थ विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं।
फिलहाल पूरे जनपद के अंदर सात हॉट स्पॉट बनाए गए हैं जिसमें चार गुन्नौर तहसील संभल इलाके में बात की जाए कि इलाके में कोई भी कोर्ट का मामला सामने नहीं आया है।
उसके बावजूद भी लोगों की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने यहां पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।