1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. University Results 2020: सीएसजेएमयू के 7 लाख छात्र अगले तीन दिन में हो जाएंगे प्रमोट

University Results 2020: सीएसजेएमयू के 7 लाख छात्र अगले तीन दिन में हो जाएंगे प्रमोट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
University Results 2020: सीएसजेएमयू के 7 लाख छात्र अगले तीन दिन में हो जाएंगे प्रमोट

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) व इससे संबद्ध महाविद्यालयों के करीब सात लाख छात्र-छात्राएं अगले तीन दिन में प्रमोट हो जाएंगे। कमेटी ने इसके मानक लगभग तय कर लिए हैं। अगले दो से तीन दिन में कमेटी के सदस्यों की परीक्षा नियंत्रक संग बैठक है, जिसमें अंतिम मुहर लग जाएगी। साथ ही, विवि प्रशासन ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा का प्रस्तावित शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। हालांकि इसमें अभी परीक्षा समिति की मुहर लगना बाकी है। इससे बदलाव संभव है।  

सीएसजेएमयू की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के कारण बीच में ही स्थगित कर दी गई थीं। नए फैसले के बाद विवि के रजिस्ट्रार ने कुलपति के निर्देश पर प्रमोट करने का मानक तय करने के लिए एक कमेटी बनाई थी। इसमें अध्यक्ष परीक्षा नियंत्रक, सभी डीन व कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) के अध्यक्ष डॉ. बीडी पांडेय हैं। डॉ. बीडी पांडेय ने कहा कि प्रमोट को लेकर अंतिम बैठक होनी है। अगले दो दिन में बैठक में सब तय हो जाएगा। वहीं विवि प्रशासन ने 27 अगस्त से अंतिम वर्ष की परीक्षा का नया शेड्यूल तैयार किया है। हालांकि इसमें अभी काफी बदलाव संभव है। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...