देश और प्रदेश में बेटियों पर बढ़ते हिंसा, अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए उत्तरप्रदेश में मिशन शक्ति के तहत बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का व्यापक अभियान चल रहा है।
छात्राओं और महिलाकर्मियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की पहल की है वहीं ताइक्वांडो मार्शल-आर्ट से जुड़ी कई बारीकियां/साथ ही संकट की स्थिति में अपनी रक्षा कैसे करें इसके गुर सिखाया जा रहा है।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए लखनऊ के ए.एस ताइक्वांडो अकादमी के कोच/संयोजक अनुज कुमार(2rdDAN BLACK BELT) ने कहा कि वर्तमान समय में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा की ताकत बहुत जरूरी है।
इस तरह के प्रशिक्षण न केवल बेटियों को सबल बनाते हैं..उन्हें हर संकट से बचाने के लिए तैयार करना होगा, हमें बेटियों को फौलाद बनाना होगा, ताकि कोई असामाजिक तत्व उनकी तरफ नजर उठाने की हिम्मत भी न कर सके।