1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राम मंदिर फंड इकट्ठा करने के लिए आज से अभियान शुरू

राम मंदिर फंड इकट्ठा करने के लिए आज से अभियान शुरू

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
<b>राम मंदिर फंड इकट्ठा करने के लिए आज से अभियान शुरू

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस मंदिर के निर्माण में अरबों रुपये खर्च होने का अनुमान है, ऐसे में आज से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने लोगों से दान लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान शुरू किया है। जिसमें भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार दान दे सकते हैं। इसके लिए विशेष कूपन भी छपवाए गए हैं।

दरअसल ट्रस्ट पहले ही ये साफ कर चुका है कि स्वैच्छिक योगदान की मदद से ही इस राम मंदिर का निर्माण होगा। इसके लिए अब 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन छपवाए गए हैं, जिनका उपयोग धन इकट्ठा करने के लिए किया जाएगा।

इसके लिए ट्रस्ट ने बकायदा मकर संक्रांति यानी आज से अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत डोर-टू-डोर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त वॉलंटियर्स जाएंगे और चंदा इकट्ठा करेंगे। इसके बाद 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर ये अभियान खत्म होगा।

विश्व हिंदू परिषद प्रवक्ता विनोद बंसल के मुताबिक देशभर के चार लाख गांवों में 10 करोड़ लोगों से धन इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। चंदा लेने के बाद वॉलंटियर्स प्रत्येक घर में भगवान राम के पोस्टर और कैलेंडर वितरित करेंगे। बंसल के मुताबिक इस अभियान के जरिए नए राम मंदिर मॉडल की तस्वीर भी करोड़ों घरों तक पहुंचेगी। साथ ही ये दान पूरी तरह से स्वैछिक है, जो भी भक्त जितना चाहे दान देकर कूपन ले सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...