1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CAA:डिप्टीCM दिनेश शर्मा ने कहा, जामिया और JNU में साजिश के तहत किया विरोध

CAA:डिप्टीCM दिनेश शर्मा ने कहा, जामिया और JNU में साजिश के तहत किया विरोध

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CAA:डिप्टीCM दिनेश शर्मा ने कहा, जामिया और JNU में साजिश के तहत किया विरोध

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रायबरेली में नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित पथ संचलन में भी शामिल हुए और समर्थकों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जामिया और जेएनयू के ऊपर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि, जामिया मिलिया इस्लामिया और जवाहर लाल नेहरू जैसे विश्वविद्यालयों में एक साजिश के तहत सीएए का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इन यूनिवर्सिटी के छात्र पूरे देश का माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

लेकिन ऐसे लोगों को कतई भी बख्शा नहीं जाएगा, और प्रदेश में जिन लोगों ने उपद्रव किया उनकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि, यह कानून देश की एकता, और समन्वय के लिए बेहद जरूरी है पर दुष्प्रचार के कारण कुछ लोग इसके खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल हो गए।

ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि, हम लोगों को सच बताएं जिसके लिए पैदल मार्च और जनसभा का आयोजन किया गया। हम जनता को जागरुक करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को बता रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...