नागरिकता संशोधन कानून पर BJP अब तक का सबसे बड़ा जनजागरण अभियान शुरु कर रही है। कार्यक्रम के मुताबिक एक ही दिन में 42 जगहों पर पार्टी के 42 बड़े नेता घर-घर संपर्क अभियान लांच करेंगे। अभियान के तहत अगले 10 दिन में बीजेपी के मंत्री और नेता देश के 3 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे।
बता दें कि, देश के गृहमंत्री अमित शाह 5 जनवरी से दिल्ली में अभियान की शुरुआत करेंगे। तो वहीं, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा गाजियाबाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर, केंद्रीय मंत्री वी. सदानंद गौड़ा बेंगलुरु, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजस्थान के जयपुर में संपर्क अभियान को लांच करेंगी।
बीजेपी के नेता 5 से 12 जनवरी तक CAA के समर्थन में प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाएंगे। CAA के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ- साथ बीजेपी के केंद्रीय नेता भी मोर्चा संभालेंगे। जानकारी के मुताबिक पंचकूला में सीएम मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर औरअंबाला में गृहमंत्री अनिल विज संपर्क अभियान को लांच करेंगे।