1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी को पत्र लिखकर धर्मगुरुओं ने इबादतगाहे खोलने की करी मांग

सीएम योगी को पत्र लिखकर धर्मगुरुओं ने इबादतगाहे खोलने की करी मांग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम योगी को पत्र लिखकर धर्मगुरुओं ने इबादतगाहे खोलने की करी मांग

लॉक डाउन का चौथा चरण 30 मई को समाप्त होने के साथ ही जून के महीने से प्रदेश के बन्द सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग को लेकर धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

मीडिया में बयान जारी करते हुए मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि रिलिजियस लीडर्स यूनाइटेड फ्रंट की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की गई है कि जितने भी धार्मिक स्थल है उन्हें खोलने की इजाज़त दी जाए।

मौलाना ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से दी गई गाइडलाइंस और सभी रूल्स को फॉलो किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का भी प्रयोग पूरी तरह से इन जगहों पर किया जाएगा।

आगे बोलते हुए मौलाना ने कहा कि लॉक डाउन के बीच जिस तरह से दुकानें और बाज़ारों समेत परिवहन को नियमों के साथ खोलने की इजाज़त दी गई है उसी तरह मस्जिदों, मंदिरों समेत सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...