मेरठ में जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए आगरा में छापा मारकर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक कारोबारी कई फर्जी कंपनी बनाकर GST विभाग को 20 करोड़ की टैक्स चोरी का चूना लगा चुका है. जीएसटी विभाग की इंटेलिजेंस टीम के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर प्रकाश रावत ने बताया कि आगरा निवासी आदित्य जैन ने अपनी पत्नी, बहन और खुद के नाम पर कई अलग-अलग फर्म कागजों में बनाई थीं. जिनमें नेमिनाथ सेल्स कॉरपोरेशन, विद्या ऑटो पार्ट्स और आदित्य ऑटो एंड सोलर कंपनी द्वारा साल 2018 से अबतक फर्जी बिलों के जरिए 20 करोड़ के जीएसटी टैक्स की चोरी का मामला सामने आया था. जिसके बाद जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग ने मामले की जांच शुरू की तो जानकारी मिली कि ऐसी किसी फर्म का अस्तित्व ही नहीं है. जिसके बाद जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग की टीम ने आगरा में छापा मारकर आदित्य जैन को फर्जी बिल बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से भारी मात्रा में कई कंपनियों के फर्जी जीएसटी इन्वॉयस, ई-वे बिल, रबड़ स्टैंप, कई फर्मों के ई-वे बिल के लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड और फर्जी चालान समेत कंप्यूटर भी बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आदित्य जैन ने अबतक इन फर्मों से 20 करोड़ रुपए की फर्जी इनवॉइस जारी करके सरकार को 20 करोड़ का चूना लगाया है. वहीं कल जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारियों ने आरोपी आदित्य जैन को मेरठ की स्पेशल सीजीएम कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.