रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
वाराणसी : प्रयागराज से वाराणसी आ रही प्राइवेट पैसेंजर बस अचनाक खराब होने से लहरतारा ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटक गई। बस में करीब 25-30 यात्री बैठे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।मौके से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।घटनास्थल पर पहुंची मंडुआडीह थाने की पुलिस ने बस को हटा दिया गया है।
बस ड्राइवर सूरज प्रताप का कहना है की बस प्रयागराज से आ रही थी। अचानक टायर रॉड टूटने से बस ने संतुलन खो दिया और ओवरब्रिज तोड़कर लटक गई। घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। वहीं दो यात्रियों को मामूली चोट लगी लेकिन किसी भी प्रकार की जान की हानी नहीं है।हालांकि बस में बैठे सभी यात्री हादसे के समय घबरा गए थे।
बतादें की लहरतारा एनइआर गेट संख्या 2A के गेट मैन सचिदानंद सिंह ने कहा की वो खाना खाने के लिए बैठे ही थे कि अचानक तेज आवाज आई। देखा तो प्रयागराज से आ रही बस ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर लटक गई थी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पैसेंजरों को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बस पलटी नहीं वरना काफी भयानक हादसा हो सकता था ।
वहीं अब सवाल इस बात का है की जब बस प्रयागराज से वाराणसी आ रही थी तो रास्ते में बस को चैक क्यों नहीं किया गया या बस इतनी तेज गति में क्यों की बस को कंट्रोल नहीं किया सका।