सोनभद्र ब्रेकिंग हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जला हाईवा ड्राइवर ने कूदकर बचाई जानसोनभद्र ब्रेकिंग हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जला हाईवा ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया वर्कशॉप के पास एक हाईवा बोल्डर को ऑन लोड करते समय 11000 वोल्ट करंट के चपेट में आ गया जिससे हाईवा के चारों टायर में भयंकर आग लग गई संजोग ही था अर्थ ना मिलने की वजह से चालक की जान बच गई।
बताते चलें कि औडी शक्ति नगर हाईवे का कार्य चल रहा है ।खडिया सीएचपी वर्कशॉप के पास सड़क पर एक हाईवा मिट्टी उठाकर अनलोड कर रहा था। तभी बिजली का पोल जिसमें 11000 बोल्ट का तार ऊपर से गुजर रहा था जिसके संपर्क में हाईवा आ गया। मिनटों में पूरी गाड़ी में आग लग गई चारों पहिया धू-धू कर जलने लगा ,आसपास के लोगों ने स्थानीय दमकल कर्मी को सूचित किया । मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
सूचना मिलने पर थाना शक्ति नगर पुलिस भी पहुंच गई चालक को थाने ले जाकर पूछताछ किया उधर रोड बनाने वाली कंपनी का कहना है । बिजली विभाग ,वन विभाग के कछुआ चाल के वजह से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है । जिसे शासन प्रशासन के लोगों को बार-बार अवगत कराया जा रहा है तब भी बिजली विभाग न त्त तो पोल हटा रही है न ही बन विभाग के द्वारा पौधे काटकर हटाया जा रहा है!
जिससे काम में बाधा उत्पन्न हो रही है ।उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया बिजली का पोल बचे हुए पेड़ को ह टाने में सहयोग करे ताकि काम जल्द निपटाया जा सके।