बुलंदशहर के जगीरा बाद क्षेत्र के पास के गांव के लोगों ने अमेरिका के हवाई हमले में मारे गए ईरानी कमांडर जनरल कासिम सलमानी की मौत से नाराज़ शिया समुदाय के लोगों ने अमेरिका की इस हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के बैनर पोस्टर लेकर सड़कों पर निकले।
वहीं अंजुमन हैदरी की अगुवाई में शिया समुदाय के लोगों ने सड़कों पर जुलूस निकालते हुए डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जहां अमेरिका द्वारा इराक में किए गए हवाई हमले में मरने वाले ईरान के मेजर सुलेमानी की मौत पर दुख व्यक्त किया, तो वहीं अमेरिका की इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान मौलाना मुनव्वर हसन ने कहा कि, अमेरिका ने जो पाप किया है उसकी सजा उसको जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ईरानी कमांडर जनरल कासिम को मार कर जो गुनाह अमेरिका ने किया इसका बदला अमेरिका से ज़रूर लिया जाना चाहिए।